श्री जैन पब्लिक स्कूल के  विभिन्न नवाचारों से सृजित सृजन-2024 कार्यक्रम का  हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कौशल आधारित शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के लिए, एसजेपीएस ने 5 और 6 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय STEAM Fair सृजन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन, नवकार मंत्र और सरस्वती वंदना से किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू नैण गोदारा (महाप्रबंधक जिला उद्योग, बीकानेर), सम्मानित अतिथि श्रीमान सुनील कुमार जी बोडा (ADEO माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर), श्रीमान ललित जी नाहटा (उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमान विजय कुमार एस. (प्रोजेक्ट हेड – NLCIL बरसिंहसर) का हार्दिक स्वागत भावपूर्ण भाषण, मोतियों की प्रतीकात्मक माला, शॉल और सुंदर स्मृति चिन्ह के साथ किया गया। स्वागत समारोह का नेतृत्व अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सचिव सीए मानक जी कोचर, प्रिंसिपल सुश्री रूपश्री सिपानी और प्रबंधन के अन्य सम्मानित सदस्यों ने किया। सृजन नामक STEAM मेले में, CBSE के अनुभवात्मक शिक्षण पर जोर के साथ-साथ, अभिनव छात्र परियोजनाओं की एक विविध श्रृंखला प्रदर्शित की गई। मुख्य आकर्षण में अक्षय ऊर्जा, रोबोटिक्स और जलवायु परिवर्तन में सफल समाधान शामिल थे। इनोवेशन ज़ोन ने विशेष ध्यान आकर्षित किया, जहाँ उद्यमशील छात्र पहल केंद्र में रही।

योग्यता-आधारित शिक्षण, रचनात्मकता और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए, इस कार्यक्रम में भविष्य के लिए तैयार शिक्षार्थियों के लिए CBSE और NEP 2020 के दृष्टिकोण को शामिल किया गया। छात्रों ने ललित कला, संगीत और नृत्य के साथ शिक्षा को कुशलता से एकीकृत किया, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और फ्रेंच में साहित्य के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स, ।AI और 3D प्रिंटिंग में अत्याधुनिक कौशल वाली परियोजनाओं का एक समृद्ध प्रदर्शन पेश किया गया।

भारतीय एवं कानून व्यवस्था को लीगल स्ट्डीज के विद्यार्थियों ने ‘विधि शाला’ के महाध्यम से दर्शया जिसमें विभिन्न प्रकार के नए कानून और सुप्रीम कोर्ट के कुछ आधुनिक निर्णयों के बारे में जानकारी दी गई। जंगल सफारी कक्ष द्वारा पारिस्थितिकी की संतुलन, जीव-जंतुओं की सुरक्षा, पेड़ लगाओ संदेश, प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ न कर ‘पर्यावरण बचाओ संदेश’ प्रसारित किया।

SJPS नाट्य मंचन से 9 रस को भावभंगिमाओं सहित परिभाषित किया गया। प्रेरणा स्टेशन प्रदर्शिनी के जरिए जीवन के खेलों के महत्व, योग, ध्यान आदि से शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूत बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

वृहद्ध स्तर पर आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शिनी में अभिभावकों व गणमान्य जन ने अवलोकन किया। इस अद्भूत, रोमांचकारी कौतुहल, जिज्ञासामयी एवं ज्ञानवर्द्धक प्रदर्शिनी हेतु विद्यालय एवं शाला प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस मेले ने शैक्षिक नेताओं, अभिभावकों और मीडिया का ध्यान आकर्षित किया, जिससे उभरते शिक्षा परिदृश्य और भविष्य के लिए कौशल विकास के महत्व पर जीवंत चर्चाएँ हुईं।

जैन धर्म के तीर्थांकर और उनके संदेशों को अहिंसा गैलेरी की झलक एवं ‘आपणों बीकाणो’ कक्ष प्रदर्शनी मनमोहने वाली रही।

मुख्य अतिथि: मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू नैण गोदारा (महाप्रबंधक जिला उद्योग, बीकानेर) ने अपने संबोधन में SJPS कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थी को अपने ज्ञानात्मक स्तर को बढाने, क्रियात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक बनाने में बल दिया।

सम्मानित अतिथि श्रीमान सुनील कुमार जी बोडा (ADEO माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर) ने कहा कि कला, विज्ञान, गणित, तकनिकी एवं AI के इस एकीकृत शिक्षण को विद्यार्थियों ने जिस मौलिक प्रतिभा से प्रस्तुत किया है काबिले तारिफ है।

सम्मानित अतिथि श्रीमान ललित जी नाहटा (उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता) ने कहा की विद्यार्थी के विजन और सकारात्मक सोच के विकास में ऐसे आयोजिन महत्ती भूमिका निभाते है।

श्रीमान विजय कुमार एस. (प्रोजेक्ट हेड – NLCIL बरसिंहसर) ने कहा नवीन अनुसंधान, वैज्ञानिक सोच और विभिनन क्षेत्र में कोशल विकास हेतु विद्यार्थी का प्रेक्टिकल कार्य बहुत जरूरी है। जो आज उन्हें SJPS विद्यालय में देखनो को मिला।

शाला अध्यक्ष विजय कुमार जी कोचर ने संस्था के विकास हेतु अभिभावकों एवं समाज संहयोगियों के सकारात्मक सोच के लिए आभार व्यक्त किया।

सचिव श्री माणक जी कोचर ने STEAM शब्द को परिभाषित करते हुए वृहद्ध स्तर पर आयोजित प्रदर्शिनी का संक्षिप्त परिचय दिया।

C.E.O. श्रीमती सीमा जैन ने बढ़ती हुई आधुनिकता के साथ शैक्षिक समावेश एवं परिवर्तन से विद्यार्थियों का पथ पदर्शन करने एवं प्रायोगिक कौशल हेतु समय-समय पर ऐसी प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रबंधन समिति पधारे हुए गणमान्य अतिथिगण, अभिभावकों, शिक्षकों विद्यालय के अन्य सहयोगी कर्मचारीयों एवं छात्रों को अथक प्रयास के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।