कंप्यूटर अनुदेशकों ने किया शिक्षा मंत्री दिलावर का अभिनंदन : संगठनात्मक चर्चा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बैनर तले कंप्यूटर अनुदेशको के 5 सदस्यो के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जी से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुलाकात व वार्ता की |

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया की प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री महोदय का साफा पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया।

ज्ञात हो कि 15 सितंबर को आयोजित कंप्यूटर अनुदेशको के प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन में माननीय शिक्षा मंत्री महोदय किसी आवश्यक कार्य से उपस्थित नही हो पाए।

तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने अनुदेशको की विभिन्न मांगो से अवगत कराया, जिसमे कंप्यूटर अनुदेशको को सामान्य शिक्षक की भांति, पदनाम, पद्दोनति, स्टाफिंग पैटर्न, कैडर रिव्यू एवम कैडर विस्तार करके वेतन विसंगति दूर करवाने जैसी कई मांगे रखी गई।

शिक्षा मंत्री महोदय ने सभी मांगों को सुना एवम जल्दी ही उन मांगों पर विचार करके सकारात्मक फैसला लेने का सफल आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय)के राज्य स्तरीय कंप्यूटर शिक्षक प्रतिनिधि कैलाश सैनी, कम्प्यूटर अनुदेशक विकास पाराशर, अवधेश शर्मा, विरेन्द्र चौधरी, देवेंद्र निर्वाण एवम कर्मवीर सिंह थे।।