रोटरी रॉयल्स की बागडोर संभालेंगे सुनील चमड़िया, अनुभवी विपिन लड्ढा सचिव चयनित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी अंतरराष्ट्रीय की परिपाटी के अनुरूप यहां अध्यक्ष और उनकी टीम का कार्यकाल एक वर्ष का निर्धारित है, जो 01 जुलाई से 30 जून तक रहता है।

क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने बताया कि क्लब के निर्धारित नियमानुरूप कल एक बीओडी मीटिंग का आयोजन किया गया, जहां निरंतर 2 साल से निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में लगे वर्तमान सचिव रोटे सुनील चमड़िया जी का नाम सहायक प्रांतपाल मनोज कुड़ी जी द्वारा आगामी अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया गया। अपने प्रस्तावना संदेश में डॉ कुड़ी ने सुनील जी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों और क्लब हेतु सहयोग की सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

जिसे मीटिंग में उपस्थित सभी बीओडी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

पूर्वाध्यक्ष रोटे पंकज पारीक ने बताया कि अपने उद्बोधन में सुनील जी ने आभार व्यक्त किया साथ ही क्लब के सेवा कार्यों को नए आयाम स्थापित करने हेतु अपने संकल्प को दोहराया। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ एवं अनुभवी रोटे इंजी विपिन लड्ढा जी को सचिव की जिम्मेदारी ग्रहण हेतु आग्रह किया, जिसे विपिन जी ने सहर्ष स्वीकार किया।

आज हुई मीटिंग में क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ मनोज कुडी, सचिव रोटे सुनील चमड़िया, रोटे आनंद आचार्य, रोटे हेमंत आसोपा, रोटे शिशिर शर्मा, रोटे डॉ विशाल गौड, रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे डॉ अशोक डांगी, रोटे ज्योति प्रकाश रंगा, रोटे डॉ चंद्रशेखर मोदी, रोटे राजेश खत्री, रोटे अभिषेक आचार्य, रोटे लक्ष्य भूटानी, रोटे ऋषि धामू, रोटे विनोद माली, रोटे अनिल जोशी, रोटे जगदीप ओबेरॉय आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।