विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नाल में बालिकाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए हुनर हाट का आयोजन किया गया।
इस मौके पर छात्रा अध्यापिकाओं ने घर के बने सामान, हस्तशिल्प, पापड़ बड़ियां, दिवाली का सामान सहित विभिन्न प्रकार की हुनर का प्रदर्शन पर स्टॉल्स लगाई। बालिकाओं ने अपने दादी और नानी से सीखे हुनर का भी सुंदर प्रदर्शन किया और इस अवसर पर लोगों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में लड़कियों ने खानपान की विभिन्न स्टॉल्स का भी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राजीविका और नाबार्ड के माध्यम से भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मेले में योगदान दिया ताकि बालिकाएं समझ सके कि हाथ के हुनर को किस प्रकार रोजगार में बदला जा सकता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक रमेश तांबिया, कॉलेज निदेशक माणक व्यास तथा सीए सुधीर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की बीएड तथा बीएसटीसी प्रभारी डॉ रितु श्रीमाली तथा रेखा वर्मा ने बताया कि बालिकाओं को शैक्षिक संवर्धन के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास हो इसी सोच के साथ इस मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ रेणुका आचार्य,सरिता पुरोहित, डॉ पूनम मिड्ढा, पंकज आचार्य, राकेश पुरोहित, राकेश व्यास, नरेंद्र कुमार स्वामी तथा शिवजी छंगाणी उपस्थित रहे।