रविन्द्र गोदारा पुनः बने पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष : 23 वोटों से जीते

निकटतम प्रत्याशी अनिल प्रजापत को हराया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्साल प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल अस्पताल (पीबीएम) में नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव में रोमांचक मुकाबले के बाद रविंद्र गोदारा (बिश्नोई) ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। 10 राउंड तक आगे चलते रहे अनिल प्रजापत को अंत में पराजित हुए। रविंद्र कुमार ने 23 वोटों से जीत दर्ज की।

इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें मुख्य मुकाबला रविंद्र कुमार और अनिल प्रजापत के बीच रहा।  शुरुआती दस राउंड में अनिल प्रजापत लगातार आगे रहे, लेकिन अंतिम 55 वोटों ने समीकरण बदल दिया और रविंद्र कुमार ने 364 वोट प्राप्त करते हुए 23 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव में अन्य प्रत्याशियों की स्थिति कुछ – इस प्रकार रही, ज्योति ने 270 वोट, गजराज मेघवाल ने 151 वोट और चंदू गुप्ता ने मात्र 7वोट प्राप्त किए। वहीं, नोटा के विकल्प को सिर्फ एक मत मिला।

सहायक निर्वाचन अधिकारी राजकुमार व्यास, मोहम्मद सलीम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश रतनू की देखरेख में यह चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कुल 1259 मतदाताओं में से 1141 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 6 वोट अमान्य घोषित हुए। वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर संतोष तंवर ने बताया कि मतदान को लेकर रविवार सुबह से ही नर्सिंग समुदाय में उत्साह का माहौल था।

परिणाम की विशेष बातें 

अंतिम 55 वोटों ने निर्णायक भूमिका निभाई। कुल मतों का प्रतिशत 90.63% रहा। रविंद्र ने यह जीत लगातार दूसरी बार हासिल की। इस चुनावी मुकाबले ने नर्सिंग एसोसिएशन के सदस्यों में सक्रियता दिखाई दी। प्रतिद्वंदी रहे अनिल प्रजापत के सदस्यों में भी खासा उत्साह दिखा। रविन्द्र बिश्नोई की जीत पर जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट अर्पित सिंह पडिहार ने खुशी जाहिर की है, इस अवसर पर पडिहार ने प्रशंसकों के साथ प्रसन्नता व्यक्त की।