शिक्षक बने भामाशाह : विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओ में अध्ययनरत विद्यार्थियो को सर्दी के मौसम में शाला के स्टाफ ने आपसी सहयोग से  किए स्वेटर वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पीएम श्री रा.सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओ में अध्ययनरत विद्यार्थियो को सर्दी के मौसम में शाला के स्टाफ ने आपसी सहयोग से  किए स्वेटर वितरित किए।

प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने बताया कि स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक संदीप मोदी थे ।
इस अवसर पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि शिक्षको द्वारा किया गया यह कार्य पुण्य की श्रेणी में आता है जिसमे शिक्षको द्वारा सामूहिक सहयोग से बच्चो को स्वेटर वितरण किया जा रहा है ।
प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने बताया कि इस विद्यालय के शिक्षक शिक्षा के साथ प्रत्येक कार्य में अग्रणी की भूमिका में रहते है आज तो सभी सदस्यो ने बच्चो के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सामाजिक सरोकारो में अग्रणी भूमिका अदा की है ।
वरिष्ठ अध्यापक सुभाष जोशी ने बताया ने बताया कि स्वेटर वितरण के प्रथम चरण में विद्यालय के 40 विद्यार्थियो को स्वेटर वितरण किया गया उन्होंने कहा कि विद्यालय स्टाफ के सदस्यो ने प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय किया कि विद्यालय में अध्ययनरत कोई भी बच्चे सर्दी के मौसम से प्रभावित ना हो और सर्दी से बचाने मे तत्पर रहेंगे ।
इस मौके पर कैनरा बैंक की अधिकारी नर्गिस नेगी,उप प्रधानाचार्य मनोज टाँक,व्याख्याता हिमानी शर्मा, किर्ति बंसल,निर्मला मूण्ड,महेंद्र मोहता,मो.सदीक, सुरजाराम गोयल,कांता वाधवानी, मीनाक्षी गुप्ता आदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।