बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।यात्री सुविधा हेतु बीकानेर रेल मंडल पर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है, इसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 04705 व 04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर की संचालन अवधि का विस्तार दिनांक 30 जून 2025 तक किया गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04853 व 04854 सीकर-लोहारू-सीकर की संचालन अवधि का विस्तार दिनांक 30 जून 2025 तक किया गया है।

उपरोक्त ट्रेनें प्रतिदिन चलेगी।