विनय एक्सप्रेस बजट समाचार, बीकानेर। केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आईसीएआई बीकानेर के चेयरमैन सीए जसवंत सिंह बैद ने कहा कियूनियन बजट 2025 मे सभी वर्गों का ध्यान मे रखते हुए मध्यम वर्गीय व्यापारी व करदाताओ को राहत प्रदान की गई है | एमएसएमई सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए इसके दायरा बढ़ाया गया है | अपडेटेट रिटर्न लगाने की समय सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है| हाईयर टीडीएस प्रोविजन की दरे अब सिर्फ जिनके पास पेन कार्ड नहीं है उन पर लागू होगी | स्माल चेरीटेबल ट्रस्ट के रजिस्ट्रैशन की सीमा को 5 साल से बढ़ाकर 10 साल करना स्वागत योग्य कदम है | जीवन रक्षक व महत्वपूर्ण दवाईओ पर अप्रत्यक्ष करों की दरों को घटाना मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों को राहत प्रदान करेगा | किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से ऐग्रिकल्चर सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा |