विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। यूनियन बजट 2025 की घोषणा मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज कर दिया गया जैसा की अनुमान था मोदी सरकार ने देश की वर्तमान परिस्थितियों को समझते हुवे ग़रीब, मध्यम वर्ग, किसानो और बेरोजगारों के लिए अपनी योजनाओं कि पिटारा खोल दिया । बढ़ती महँगाई को देखते हुवे मध्यम वर्गीय परिवारों और नौकरीपेशा लोगो के लिए आया नया टैक्स स्लैब संजीवनी का कार्य करेगा उसी तरह बेरोजगारों के लिए स्टार्टप के लिए 10000 करोड़ के फंड की व्यवस्था करनी बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा । देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए और नए इंजीनियरों और डॉक्टरो की खेप तैयार करने और उनको मुख्य धारा में जोड़ने लेन के लिए आईआईटी और में 6500 सीटे बढ़ाना और मेडिकल में 10000 सीटे बढ़ाना अपने आप में एक चमत्कारी कदम है इसी कदम में देश के अन्नदाता के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख करना और देश पीएम धन- धन्य योजना शुरू करना अपने आप में अमृत काल का सूचक है।
कुल मिलाकर पूरे बजट का विश्लेषण करने के बाद यह स्पष्ट है कि देश अपने अमृतकाल में आगे बढ़ा रहा है और जवान और किसान दोनों को आगे लेके बढ़ रहा है और इसीके साथ यशस्वी प्रधानमंत्री और देश को सदैव आगे बढाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाली वित्त मंत्री जी को इस शानदार बजट के लिए बहुत बहुत शुभ कामनाए और हृदय से आभार |