रेल फाटकों की समस्या के समाधान का कार्य तुरंत चालू हो, वरना होगा जनांदोलन – यशपाल गहलोत

बीकानेर जन हित के मुद्दों पर कांग्रेस नहीं करेगी कोई समझौता – बिशनाराम सियाग

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया कोटगेट पर धरना, कलेक्टर को ज्ञापन देकर दिया 15 दिन का समय

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर की महती समस्या कोटगेट और सांखला रेल फाटक की समस्या के समाधान के तहत राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत 36 करोड़ रूपये के कार्य भाजपा सरकार के 14 माह में भी चालू ना होने के विरोध में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कोटगेट पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक धरना दिया गया

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि धरने में बड़ी संख्या में वरिष्ठ और युवा कांग्रेस जन मौजूद रहे जिन्होंने भाजपा सरकार और स्थानीय भाजपा नेतृत्व को जमकर कोसा जिसने रेल फाटकों की समस्या का समाधान करो , भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, अभी तो की अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है, बीकानेर का हक लेकर रहेंगे, आम जनता की पुकार, रेल फाटकों का हो समाधान सरीखे नारे प्रमुख रहे उसके बाद कांग्रेस के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्य अतिशीघ्र चालू करवाने का आग्रह किया .

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी विचित्र स्थिति है बीकानेर शहर को दो भागों में बांटने वाली रेल लाइन के समाधान हेतु कांग्रेस सरकार द्वारा बजट स्वीकृत और कार्यादेश करने के बावजूद राज्य में भाजपा सरकार के कार्यकाल के 14 माह बीत जाने पर भी कार्य चालू नहीं हुआ और बीकानेर की जनता आज भी रेल फाटक बंद होने के बाद जाम में फंसने को मजबूर है लेकिन कांग्रेस अब चुप नहीं बैठने वाली आज का धरना सांकेतिक है और आगाह है कि बीकानेर की इस मूलभूत समस्या का समाधान शीघ्र हो जिला प्रशासन को हम 15 दिन का समय देते है इसके बाद भी कार्य चालू न हुआ तो अगले महीने से जनांदोलन किया जाएगा जिसने अगर चक्का जाम भी करना पड़ा तो कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी और जनता को इस समस्या से निजात दिलाने का कार्य करेगी.

देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि बीकानेर के जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी अगर भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वीकृत जनकल्याण के कार्यों पर रोक लगाई तो उसका जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा

प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि भाजपा जब जब शासन में आई तब तब बीकानेर के कार्यों पर कैंची चलाई है जिसने रेल फाटकों की समस्या महत्वपूर्ण है लेकिन इस बार कांग्रेस भाजपा को चैन से नहीं बैठने देंगे

पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि अब समय आ गया है जब हम सभी को मिलकर इस निरंकुश शासन के खिलाफ लड़ना होगा ये समस्या आम बीकानेर के नागरिक की समस्या है इसका निवारण पर भाजपा यूं टर्न नहीं ले सकती

धरने का संचालन करते हुए पीसीसी सचिव साजिद सुलेमानी ने कहा कि आज बीकानेर की हक की लड़ाई का बिगुल बजा है भाजपा सम्भल जाए अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे

प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि धरने को वरिष्ठ कांग्रेसीनेता ख़ुमराज पंवार, कन्हैयालाल कल्ला, अब्दुल मजीद खोखर,मोहम्मदहारून राठौड़ सलीम भाटी,हरिप्रकाश वाल्मिकी, नरसिंहदास व्यास, नित्यानंद पारिक प्रेमरतन जोशी उर्फ पट्टू, पाबूराम नायक,गोपीराम विश्नोई,मगाराम जी, पीसीसी सदस्य सुषमा बारूपाल,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अरविंद मिढ़ा, टिंकू भाटी, नंदलाल जावा, मनीष पुरोहित,अयूब अली कायामखानी अनिल कल्ला, अरुण व्यास,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर जाकिर नागौरी, सेवादल प्रदेश संगठक कमल कल्ला, महासचिव विक्की चढ़ा,रवि पुरोहित, तोलाराम सियाग, प्रेम जोशी त्रिशूल, राहुल जादूसंगत, योगेश गहलोत, मनोज किराडू, शिवकुमार गहलोत, अहमद अली भाटी, रविकांत वाल्मीकि, फिरोज अहमद भाटी,रमजान अली काछवा, यूनिस अली, बिरजराम भील, धनसुख आचार्य, हनुमान व्यास महबूब रंगरेज, मैक्स नायक महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, राजकुमारी व्यास, मुमताज शेख, उमा सुथार, आशा देवी स्वामी, सेवादल महिला अध्यक्ष निर्मला बलवेश चांवरिया, मंजू गोस्वामी, वंदना गुप्ता, अर्चना नांगल, पार्षद मनोज जनागल, अब्दुल वाहिद, अब्दुल सतार, ताहिर हसन कादरी, भवानी सिंह राजपुरोहित, नवनीत आचार्य, जयकिशन गहलोत, मनीषा गौड़, रफीक पंवार, इस्माइल खिलजी, ओमप्रकाश लोहिया, अकरम अली, मोहम्मद फारुक, मनोज चौधरी, रईस अली, सरदार अमरीक सिंह, अभिषेक पंवार, एडवोकेट मनीष गौड़, सुरेश वाल्मीकि, देवकीनंदन व्यास,मगन पानेचा, मुकेश जोशी, अभिजीत पंवार, मोहम्मद आरिफ, राजेश आचार्य, एडवोकेट संदीप शेखावत, अब्दुल रहमान लोडरा , गजानंद शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे