विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. श्रीगंगानगर रोड पर जल भवन के पास स्थित इंद्रा कॉलोनी के पञ्च मन्दिर में होली के पावन पर्व पर एक रम्मत ठाकुर जी के नाम फागोत्सव मनाया गया इस फाग उत्सव में सैकड़ो की संख्या में भक्तो ने भागीदारी निभाई, जिसमे महिला, बच्चों व पुरुषों ने राधा कृष्ण संग पुष्पों की होली खेली. इस दौरान 51किलो गुलाल के पुष्प व 51किलो गेंदे व 51 किलो जुहीं के पुष्पों से ठाकुर जी के समक्ष भक्त जनो को होली खेलाई गयी. फागोत्सव में श्याम देराश्री एण्ड पार्टी अपने भजनो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी. मन्दिर के पुजारी रवि महराज ने 11 किलो पंचामृत से राधा कृष्ण प्रतिमा का अभिषेक करवाया गया. इस उत्सव के दौरान अध्यक्ष रघुपति सिंह भाटी, रतन सिंह शुभम रावत, पुष्पेन्द्र सिंह, लालसिंह राजपुरोहित आदि का विशेष सहयोग रहा.