ब्रह्मनाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 29 मार्च को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.छोटी काशी बीकानेर की पावन धरा पर नव संवत्सर के आगमन पर बीकानेर सांस्कृतिक मंच द्वारा ब्रह्मनाद संवत् 2082 एक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुष्करणा स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन 29 मार्च को होगा जिसमें बीकानेर के नामी कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतिया दी जाएगी । कार्यक्रम के सदस्यों ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य आज की यूवा पीढी को अपनी सनातन संस्कृति से जोड़ना है और उनको यह सिखाना है कि हमें हमारे हिन्दु संवत्सर का उत्साह के साथ स्वागत करना चाहिए ।

यह कार्यक्रम बीकानेर के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहा है जिसमें कार्यक्रम का आगाज शंखनाद के साथ होगा फिर वेदपाठी बच्चों द्वारा समुह में सर्वजन मंगल कामनार्थ वेद मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा । कार्यक्रम में वाद्ययंत्रों में नगाड़ा वादन और सीतार वादन का कार्यक्रम भी होगा । मुख्य आकर्षण में ईशानाथ मंडल द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति होगी और प्रसिद्ध गायक प्रवेश शर्मा द्वारा गीत प्रस्तुति होगी । कार्यक्रम में शास्त्रीय गायिकाओं द्वारा भगवान राम से जुड़े भजन गाया जाएगा । नृत्य श्रेणी में महिषासुर मर्दीनी का नृत्य में मंचन होगा और साथ ही भवाई नृत्य भी होगा l कार्यक्रम के अन्त में सामुहिक हनुमान चालीसा का आयोजन भी होगा जिसमें उपस्थित समस्त दर्शकों द्वारा भी सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का गायन करेंगें l आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को नव संवत्सर से अवगत करवाना और संस्कार और सनातन संस्कृति से जोड़ना है l