रियांबड़ी क्षेत्र में चार झोलाछाप के खिलाफ कार्यवाही
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिले के कई गांवों में झोलाछाप डाॅक्टर आमजन का इलाज करने के नाम पर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में गुरुवार को रियांबड़ी क्षेत्र के गांव बडायली, जसवंताबाद व सुरपुरा में चार झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस दौरान एसडीएम सुरेश कुमार, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, बीसीएमओ श्यामसुंदर दिवाकर, मेडिकल आॅफिसर डाॅ गजानंद यादव, औषधि नियंत्रण अधिकारी सुशीला की टीम ने ग्राम बडायली में झोलाछाप डाॅक्टर राहुल बंगाली व विमल माली तथा जसवंताबाद में झोलाछाप संजय व सुरपुरा में राजीव बंगाली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से संचालित दुकान को सीज किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में टीम के साथ रियांबड़ी क्षेत्र में नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नीम हकीम अपनी दुकान के ताला लगाकर गायब हो गए। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से अवैध रुप से संचालित दुकान को सीज किया तथा मौके से इंजेक्शन व दवाएं जब्त कर इन नीम हकीमों को पाबंद करते हुए अपने चिकित्सा संबंधी दस्तावेज बीसीएमओ से जांच करवाने के लिए निर्देशित किया गया। वहींे जसवंताबाद में अवैध रुप से क्लिनिक चला रहे संजय के खिलाफ पुलिस थाना मेड़ता में मुकद्मा दर्ज करवाया गया।