कोरोना संक्रमण काल में मानव जीवन रक्षा के लिए ÞThe Ablity People Group MOFA बना सहयोगी

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट कर पुनीत कार्य की भूमिका निभायी,संस्था द्वारा भेंट कंसंट्रेटर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के जीवन रक्षा के लिए हो रहे हैं वरदान साबित

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कोरोना महामारी के संक्रमण काल में जिला कलक्टर आशीष मोदी की प्रेरणा से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जीवन रक्षा के लिए अतिआवश्यक ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए अनेक संस्थाएं आगे आयी एवं उन्होंने ऑक्सीजन सिलेण्डर के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट कर मानव जीवन के कल्याण के लिए देवदूत बनकर आये। उल्लेखनीय है कि ऐसा ही उदाहरण ÞThe Ablity People Group MOFA** ने प्रस्तुत किया एवं उन्होंने श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव गम्भीर मरीजों के उपचार के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर मानव हित के लिए प्रेरणादायी कार्य किया।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हो रहे हैं मरीजों के उपचार के लिए उपयोगी साबित

ÞThe Ablity People Group MOFA** जेसी संस्थाएं वास्तव में कोरोना महामारी में मरीजों के उपचार के लिए वरदान साबित हुई है। इस संस्था द्वारा जिला अस्पताल में दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग मरीजों को कृत्रिम श्वास उपलब्ध कराने में बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को इन कंसंट्रेटरों से ऑक्सीजन मिलने से उन्हें बहुत ही अच्छी रिलीफ मिली है एवं इसके कारण कई मरीज स्वस्थ भी हो गए है।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से मरीजों को मिला जीवनदान

महामारी के इस दौर में कोरोना मरीजों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दवा ऑक्सीजन ही रही है एवं इसके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उनके लिए नया जीवनदान प्रदान करने से कम नहीं रहा है। जिन मरीजों को इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से उपचार का लाभ मिला एवं वे स्वस्थ हुए तो उन्होंने एवं उनके परिजनों ने अपने अंर्तःमन से जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं ÞThe Ablity People Group MOFA** का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह कंसंट्रेटर उनके परिजनों के लिए नये जीवनदान प्रदान करने से कम नहीं रहे है। उन्होंने उम्मीद जताई की ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना मरीजों के लिए आगे भी बहुत काम आएंगे एवं उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जीवनदायी साबित होंगे।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दे रहें हैं मरीजों को नये जीवन का सुकुन

कोरोना संक्रमण से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन्हें इस रोग से बचाने के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहे है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीजों को सांस की तकलीफ को कम करने के लिए जहां उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं वहीं उन्हें नया जीवन देने का सुकुन दे रहें है।

जिला कलक्टर ने मानव हित कार्य के लिए संस्था का जताया आभार

कोरोना महामारी के इस काल में मरूस्थलीय जैसलमेर जिले में जहां संसाधनों की कमी रही है। वहां पर इस प्रकार की संस्थाओं द्वारा कोरोना मरीजों के जीवनरक्षा के लिए दिए गए ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मेडिकल उपचार के रूप में बहुत ही कारगर साबित हुए है एवं कई मरीजों को इसके माध्यम से ऑक्सीजन की पूर्ति की जाकर उन्हें बचाया भी गया है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने ÞThe Ablity People Group MOFA** द्वारा इस संकट काल की कड़ी में निःशुल्क उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के सहयोग के लिए जिला प्रशासन की ओर से उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया एवं ऐसी परिस्थिति में किए गए इस उल्लेखनीय सहयोग की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई की उनके द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इस प्रकार की महामारी के दौरान आगे भी मरीजों को जीवनदान दिलाने में कारगर साबित होंगे।