लोक स्वास्थ्य रक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता – शाले मोहम्मद
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश सरकार मौजूदा परिस्थितियों में लोक स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं सर्वोपरि फर्ज मानकर बहुआयामी भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इसके लिए सभी सुविधाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूती से संचालन कर रही है।
उन्होंने कहा कि आम जन को अपने निवास क्षेत्र में ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सार्थक कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को सहूलियत रहे और किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। लोगों को अपने क्षेत्र में नजदीक ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की सुविधाओं के लिए चिकित्सालयों के साथ ही प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ करते हुए सभी सुविधाओं व संसाधनों से सम्पन्न किया गया है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने यह उद्गार गुरुवार को दिल्ली से डॉ. एस.एल. स्वामी एवं दीपक गहलोत की ओर से 10 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर भेंट किए जाने के दौरान व्यक्त किए। इनमें 2 कांसंट्रेटर पीएचसी भागू का गांव तथा शेष 8 कांसंट्रेटर नाचना क्षेत्र के लिए भिजवाए जाएंगे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान के आग्रह पर इन भामाशाहों ने ये कांसंट्रेटर भेंट किए हैं। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ऑक्सीजन कांसंट्रेटर भेंटकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि इससे क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल पांएगी।
चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी
कोरोना महामारी में मरीजों को सीएचसी पर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर लगवा दिए हैं। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस मुहैया कराई गई है। पोकरण उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी।
संक्रमण रोकने में सहभागिता निभाएं
उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सरकार के साथ आमजन का सहयोग जरूरी है। जिस प्रकार आमजन ने जन अनुशासन पखवाड़े में सहयोग किया, वैसा ही सहयोग आगे भी देते रहें, ताकि प्रदेश एवं जिले को कोरोना मुक्त करने में मदद मिले।
ज्यादा राशि वसूलें तो शिकायत दर्ज कराएं
उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अस्पतालों में संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि निजी अस्पताल, लैब एवं दवा की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली जाने पर राजस्थान सरकार के जन शिकायत केंद्र पोर्टल 181 पर शिक़ायत दर्ज कराएं ताकि अधिक राशि वसूलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय से आम जन को राहत
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय खुलने से क्षेत्रवासियों को ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने, वाहनों के रजिस्ट्रेशन तथा परिवहन संबंधी अन्य कार्यों की सुविधा यहीं पर मिल जाएगी और इसके लिए अब जैसलमेर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब परिवहन विभाग से संबंधित तमाम कार्य पोकरण में ही हो सकेंगे।