करुणा इंटरनेशनल ने चाईनीज मांझे के खिलाफ संदेश लिखी पतंगे वितरित की

खेल बने जब मौत का ये कैसा त्योहार, चाईनीज मांझा लीलता जीवन बारंबार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. करुणा इंटरनेशनल बीकानेर की ओर से चाईनीज मांझे के खिलाफ चल रहे एक विशेष अभियान के तहत आज भी बीकानेर शहर की विभिन्न शालाओं में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ चाईनीज मांझे के बहिष्कार के संदेश लिखी पतंगों का वितरण किया।

आज पहला कार्यक्रम नालन्दा पब्लिक सी.सै स्कूल के प्रांगण में करुणा इंटरनेशनल के संरक्षक जतनलाल दूगड़ के सानिध्य में हुआ। उन्होने चाईनीज मांझे के खिलाफ संदेश लिखी रंग-बिरंगी पतंगे बांटकर बच्चों को और उपस्थित अभिभावकों को चाईनीज मांझे को न अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने करुणा इंटरनेशनल के विभिन्न उद्देश्यों करुणा, दया, सत्य, अहिंसा आदि का भी जिक्र किया।

शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि आज वितरित पतंगों पर हिन्दी, अंग्रेजी एवं राजस्थानी भाषा में चाईनीज मांझे के खिलाफ संदेश लिखे थे। इस दौरान हरिनारायण आचार्य, दिनेश व्यास, सुनील व्यास, महावीर प्रसाद स्वामी, वंदना व्यास, रेखा वैष्णव, इंदू बाला, आशीष रंगा, अलका रंगा, सौरभ बजाज, रमेश मोदी, हनुमान छिंपा आदि ने भी अपने विचार रखे।

गंगाशहर स्थित अरूणोदय विद्या मन्दिर उ.मा. विद्यालय में भी बच्चों को चाईनीज मांझे के खिलाफ संदेश लिखी पतंगे वितरित की गई। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के सचिव राजेश रंगा, शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, शाला प्रबंधक रामचन्द्र आचार्य एवं अभिषेक आचार्य आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राजेश रंगा ने बच्चों से चाईनीज मांझे के खिलाफ विभिन्न नारों के माध्यम से अपनी बात रखी। औद्योगिक क्षेत्र स्थित सनराईज सै. स्कूल के सभागार में भी चाईनीज मांझे के खिलाफ एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। करुणा इंटरेनशनल के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने चाईनीज मांझा क्या है और यह पशु-पक्षियों व इंसानों के लिए जान लेवा है, इसकी जानकारी दी एवं इसे न अपनाने की शपथ भी दिलवाई। उन्होने कहा कि चाईनीज मांझे से बचाव के लिए गले में कपड़ा बांधकर निकले एवं अपने वाहनों की गति को कम रखें। इस अवसर पर शाला प्रधानाध्यापिका इन्द्रा बालेचा एवं करुणा क्लब प्रभारी रमेश बालेचा ने भी अपने विचार रखे।

करुणा इंटरनेशनल बीकानेर की ओर से रानी बाजार स्थित सीताराम सेन्ट्रल एकेडमी में चाईनीज मांझे के खिलाफ एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शाला प्राचार्य विष्णु पंवार एवं शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने बच्चों को चाईनीज मांझा न अपनाने की शपथ दिलाई।

करुणा इंटरेनशनल के कोषाध्यक्ष भैरूदान सेठिया ने बताया कि कल दिनांक 29.4.2025 रामपुरा स्थित दादा पोता पार्क में शिक्षाधिकारी घनश्याम साध के सानिध्य में प्रातः 7ः30 बजे करुणा इंटरेनशनल की ओर से चाईनीज मांझे के खिलाफ लिखे संदेश की पतंगे वितरित की जाएगी।