विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एन्जैल इंग्लिश स्कूल मे एक बार फिर आठवी बोर्ड मे शानदार परिणाम प्राप्त किया । बोर्ड परीक्षा मे शाला के विद्यार्थियो में मेहविश पुत्री राजसलीम समेजा एवं अलविरा पुत्री अजहरुद्दीन समेजा सहित कुल ग्यारह विद्यार्थियो ए ग्रेड प्राप्त किया वही सत्ताइस ने ग्रेड बी से परीक्षा उत्तीर्ण की । शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा । शाला प्राचार्य महेश व्यास ने बताया की 90% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है जो कि अपने आप मे दर्शाता है सभी अध्यापक गण और छात्रो ने पूरे साल मेहनत की है ।
शाला व्यवस्थापक रामचंद्र जी सभी विद्यार्थियो को बधाई दी और उज्जवल भविष्य कामना की ।