जॉनी साधवानी सर के मार्गदर्शन में 12th सीबीएसई एवं आरबीएसई विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बीते तीन दशकों से बीकानेर में नीट की तैयारी कराने वाले प्रख्यात शिक्षक जॉनी साधवानी सर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर और संस्थान का नाम रोशन किया है। बायोलॉजी विषय में उनके विद्यार्थियों ने 12 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किए हैं। इस वर्ष राघव सिंह ने 100, इंशा और कुमकुम ने 99, चारवी गुप्ता, मनस्वी और किनमिन ने 98, कार्तिक शर्मा और ऋतिका ने 97, नीव भुरा और विदिशा ने 96, मनन और लक्षिता ने 95, चित्रांश, मो. रेहान, शालिनी और भुवन ने 94, कार्तिक और रोहिनी ने 93, पूर्णिमा, तनुज, आदित्य और हिमांशी जांगिड़ ने 91, तथा सोहन और वेदिका ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

जॉनी सर ने बताया कि इस वर्ष भी उनके संस्थान का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा, “हमारा ध्येय विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर उन्हें उनके सपनों को साकार करने में मदद करना है।” उनके मार्गदर्शन में अब तक हजारों विद्यार्थी डॉक्टर बन चुके हैं और वर्तमान में सैकड़ों की संख्या में उनके पढ़ाए छात्र सरकारी व गैर-सरकारी चिकित्सा संस्थानों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

जॉनी सर ने जानकारी दी कि कक्षा 11 के टारगेट बैच 15 मई से शुरू हो चुके हैं और लगातार चल रहे हैं। बेहतर फैकल्टी, अनुशासित शिक्षण पद्धति और परफेक्ट रिजल्ट के लिए पहचाने जाने वाले उनके संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्कृष्ट भविष्य प्रदान करना है।