विनय एक्सप्रेस समचार, बीकानेर। गैर लाभकारी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी के दौर में जरुरतमंदो की सेवा का कार्य निरन्तर जारी है, वर्तमान में अक्षय पात्र राजस्थान द्वारा राज्य के 9 जिलो में हजारो बेसहारा एवं जरुरतमंदो को पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
संस्था उपाध्यक्ष श्री रघुपति दास ने बताया की अक्षय पात्र संस्था बीकानेर शहर के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों को पिछले 2 वर्षो से मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गर्म एवं पोष्टिक उपलब्ध करवा रही है लेकिन वर्तमान में स्कूल बंद होने के कारण संस्था ने अपने संसाधनों का सदुपुयोग जनसेवा हेतु करने का बीड़ा उठाया है एवं दानदाताओ के सहयोग से बीकानेर शहर में प्रतिदिन 1250 जरुरतमंदो को पका हुआ तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जो की आगामी एक माह तक जारी रहेगा.
आज संस्था की ओर से केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल द्वारा बजरंग धोरा के पास झुगियो में रहने वाले एवं जरूरतमंद लोगो को गरम भोजन का वितरण किया गया. मंत्री महोदय के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह भी मोजूद रहे इस अवसर पर उनके साथ संस्था के ब्रांच मेनेजर चम्पाराम चौधरी एवं चंद्रप्रकाश जांगिड , श्योप्रकाश ,संदीप सिंह, ललित मोहन जोशी जी , मनोजकुमार रावत भी उपस्थित रहे. मंत्री महोदय द्वारा भोजन की पोष्टिकता एवं गुणवत्ता के लिए संस्था की प्रशंसा की गयी एवं संस्था को इस जनहितकारी कार्य के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया.
संस्था द्वारा कोरोना काल में निरंतर यह भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखने का प्रयास किया जाएगा एवं जनसेवको की अभिरुचि की अनुशंषा की जाती रहेगी.