अक्षयपात्र फाउंडेशन ने पुजारी परिवारों को 120 सूखे राशन किट का किया वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अक्षय पात्र फाउण्डेशन, भारत की एक गैर लाभकारी संस्था है जो देश के 12 राज्यों में 14702 स्कूलों में लगभग 17 लाख स्कूली छात्रों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराती है। संस्था द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक विनय थानवी की प्रेरणा से बीकानेर के अंदरूनी शहर में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के मोहल्ले में रहने वाले शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले पुजारी परिवारों को 120 सूखे राशन किट के कार्टून्स का वितरण किया गया। नगर निगम के वार्ड 59 की पार्षद सुनीता व्यास, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गाशंकर व्यास, आईटी विशेषज्ञ विनय थानवी, पूर्व पार्षद राजा सेवग, ज्योतिषाचार्य मनमोहन थानवी एवं विनोद शर्मा आदि की उपस्थिति में वितरण कार्य संपादित हुआ । इस अवसर पर पार्षद सुनीता व्यास ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में जरूरतमंद पुजारी ब्राह्मण परिवारों को संस्था द्वारा निःशुल्क राशन किट प्रदान कर जो सहयोग किया गया है वो अतुलनीय है। विनय थानवी ने इस दैविक कार्य हेतु संस्था के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

अक्षयपात्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा अब तक 1000 परिवारों को राशन सामग्री के किट एवं लगभग 12500 लोगो का पका हुआ भोजन वितरित किया जा चुका है ।संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौशिक के निर्देशन में प्रबंधक चंपाराम चौधरी एवम जनसंपर्क अधिकारी चंद्रप्रकाश जांगिड़ द्वारा यह कार्य किया जा रहा है , संस्था के कर्मचारी इस जनहितार्थ कार्य मे कोरोना वॉरियर की भूमिका निभा रहे है ड्राइवर नेमीचंद एवं अजय रोजाना हजारो लोगो तक भोजन सामग्री पहुँचा रहे है