नहर कॉलोनी के कार्यालय में किया सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर।वैश्विक कोरोना महामारी के दूसरे चरण में लोकडाउन से लेकर अब तक लगातार विप्र फाउंडेशन,बीकानेर के कार्य कर्ताजन सेवा में लगे हुवे है,कभी आयुर्वेद काढ़े का घर घर वितरण कभी मास्क वितरण तो कभी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव । इसी कड़ी में आज राज्य सरकार की नई गाइड लाइन के तहत राज्य सरकार के अब तक लोकडाउन में बंद पड़े ऑफिस 25% स्टाफ की अनुपस्थिति के साथ खोले गए है । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इंदिरा गांधी कॉलोनी ,बीछवाल स्थित कार्यालय मुख्य लेखाधिकारी(निरीक्षण),इंदिरा गांधी नहर परियोजना,बीकानेर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया,इसी तरह समता नगर में भी पॉजिटिव घरों में छिड़काव किया गया । जिसमें विफा के सचिव छोटूलाल चुरा का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी मनीष मोदी,पीताम्बर खत्री, सुन्नील कन्नोजिया ,शैतान सिंह राठौड़,वीरेंद्र सिंह चौहान,आशीष मिश्रा,चुन्नीलाल,
आदि अधिकारी/कर्मचारियों ने विफा का आभार व्यक्त किया ।