ईसीबी में सूचना प्रोद्योगिकी वीक का हुआ समापन

ऑनलाइन टूल्स फॉर एजुकेशन” विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला व “कंप्यूटर साइन्स” विषयक क्विज का हुआ आयोजन, देशभर से रही 1276 प्रतिभागियों की भागेदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर l इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के कंप्यूटर साइंस विभाग एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “सूचना प्रोद्योगिकी वीक” का आज समापन हुआ l कार्यशाला संयोजक डॉ. ऋतुराज सोनी व प्रश्न्नोत्तरी समन्वयक. चारू जैन ने बताया कि “सूचना प्रोद्योगिकी वीक” के अंतर्गत कंप्यूटर विज्ञान व आई.टी. से सम्बंधित शोधार्थियों, विद्यार्थियों व शिक्षकों के ज्ञानार्जन वृद्धि हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l जिसमे “ऑनलाइन टूल्स फॉर एजुकेशन” विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला व “कंप्यूटर साइन्स” विषयक क्विज का मुख्यरूप से आयोजन किया गया l प्राचार्य जयप्रकाश भामू ने कार्यक्रम में ऑनलाइन शिक्षण के प्रमुख टूल्स व परीक्षा सम्बन्धी कार्यों का ऑनलाइन सञ्चालन की तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया l कार्यक्रम के प्रतिभागियों को गूगल मीट गूगल क्लासरूम, सिस्को वेबैक्स एवं कैनवस टूल पर प्रशिक्षण दिया गया l

विनोद चौधरी ने बताया कि कंप्यूटर विषयक क्विज में कुल 1276 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रमाण पत्र हेतु न्यूनतम आहर्ता 70 प्रतिशत अंक पाने वाले 1062 प्रतिभागियों ने सर्टिफिकेट के लिए क्वालीफाई किया । प्रतियोगिता में 98% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज की शुभांगी त्यागी ने प्रथम स्थान तथा महालिंगम कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग कॉलेज ऑफ टेक्नालजी, तमिलनाडु, की काव्या ने द्वितीय स्थान एवम स्वामी केशवानंद कॉलेज जयपुर की जाग्रति शर्मा को तृतीय स्थान मिला| कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. मनिंदर नेहरा व डॉ. धनरूपमल नागर ने किया l धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी ने दिया व मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. अजय चौधरी ने संबोधित किया l