बीकानेर के लिए बड़ी उपलब्धि, संभवतय पहला मौका होगा जहाँ एक ही संस्था के एक साथ 18 विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय उपक्रम में 6 सप्ताह के प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है
विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेरl भारत सरकार द्वारा स्वामित्व और स्थापित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभाग के अठारह विद्यार्थियों का छ: सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है l ईसीबी की इंडस्ट्री इंटरेक्शन सेल की प्रमुख डॉ. श्रद्धा परमार ने बताया की बहु राष्ट्रीय कम्पनी में प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को क्रिटिकल स्टीम टर्बाइन, स्विचगियर, कंट्रोल गियर और रेक्टीफायर उत्पाद विषय पर ट्रेनिंग मुहय्या करवाई जाएगी l
प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू ने बताया कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भारत में ऊर्जा से संबंधित और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में सबसे पुराना और सबसे बड़ा इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यम है जिसमें बिजली, रेलवे, ट्रांसमिशन और वितरण, तेल और गैस क्षेत्र आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संभवतय ये पहला मौका होगा जहाँ एक साथ एक ही संस्था के 18 विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय उपक्रम में 6 सप्ताह के प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है l
प्राचार्य ने इस उपलब्धि के लिए डॉ श्रद्धा परमार, डॉ अतुल गोस्वामी और स्टूडेंट को ऑर्डिनेटर देवराज सिंह, क्षितिज जैन, दीपांशी शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।