जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी दिनों में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल एवं राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ।


समीक्षा बैठक में जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाक ने बताया कि ब्लॉक नावां,कुचामन,मौलासर,डीडवाना,मकराना,परबतसर, भैरूंदा व रियां की टीम (महिला व पुरुष) 28 सितंबर को शाम व लाडनूं,जायल, मूंडवा,नागौर,खींवसर,डेगाना,मेड़ता की टीम 29 सितम्बर को सवेरे नियत समय पर अपनी उपस्थिति राजकीय स्टेडियम में देगी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम के साथ 5 महिला व 5 पुरुष कुल 10 को बतौर टीम मैनेजर प्रशिक्षक के रूप में ऑफिशियली साथ आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम अपना ब्लॉक का झंडा अपने साथ लेकर आएंगे।उद्घाटन से पूर्व सवेरे 08:30 बजे मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास होगा।प्रत्येक टीम अपने खेल गणवेश में भाग लेगी। प्रत्येक टीम के आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है जिसमें पुरुष वर्ग के आवास की व्यवस्था बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला व महिला वर्ग की आवास व्यवस्था ग्रामोत्थान विद्यापीठ नागौर में करवाई गई है।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खटनावलिया ने शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा प्रेषित,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिला अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान विश्व अहिंसा दिवस,2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा व शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा। उसके पश्चात 3,4 व 5 अक्टूबर को क्रमशः गांधी भजन प्रतियोगिता,गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता व गांधी के सपनो का भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उसके पश्चात 6,7 व 8 अक्टूबर को गांधी भजन प्रतियोगिता,गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता व गांधी अतीत ही नहीं,भविष्य भी है विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, डीईओ रामनिवास जांगिड़ उपस्थित थे।