विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में सेमीनार आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 01 दिसम्बर को विश्व भर में “विश्व एड्स दिवस“ के रूप में चिकित्सा जगत में मनाया जाता है। आज दिनांक 01.12.2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के सभागार में एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने एडस के बारे बचाव व इलाज के बारे में आम जनता को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के फैकल्टी व रेजीडेन्ट डॉक्टर्स बडी संख्या में उपस्थित थे तथा संबंधित विशेषज्ञों ने एडस बीमारी से बचाव के तरीको एवं पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज को सही तरीके से परामर्श देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उल्लेखनीय है कि एडस बिमारी एक वायरस से होती है जिसे Human Immunodeficiency Virus (HIV) के नाम से जाना जाता है तथा यह यौन रोग की श्रेणी में आती है। यह मुख्यत संक्रमित मरीज के साथ यौन संबंध से फैलती है। अतः इसको विशेष परामर्श देकर स्वस्थ आदमी व संक्रमित मरीज को बचाव के तरीको के बारे में अवगत करवाया जाता है। इसकी जांच व ईलाज राजकीय अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध है।


सेमीनार में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ० सुभाष चन्द्र वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ० सुषमा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ० प्रवीण प्रजापत एवं ब्लड बैंक विशेषज्ञ डॉ० सोनम ने एडस संबंधी परामर्श, जांच की अति आधुनिक तकनीक, ईलाज एवं मरीज को विशेष परिस्थितियों में अन्य कोई ईलाज संभव नहीं होने की स्थिति में जीवन रक्षक के रूप में ही ब्लड चढ़ाए जाने की सलाह दी तथा ब्लड के विभिन्न कम्पोनेन्ट को मरीज की बिमारी के अनुसार ईलाज के लिये उपयोग में लेने पर जोर दिया। डॉ० सोनम ने यह भी बताया की पी.बी.एम. अस्पताल में संभाग का सबसे बडा ब्लड सेन्टर है तथा यहां प्रति वर्ष 40 हजार से ज्यादा रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जाता है तथा रक्त को मरीज के चढाने से पूर्व नियमानुसार HIV, Hepatitis B & C, Syphilis and Malaria की जांच की जाती है तथा जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही रक्त ईलाज हेतु उपयोग में लिया जाता है।

ब्लड सेन्टर में जांच संबंधी सभी अति आधुनिक तकनीक की मशीने व विशेषज्ञ उपलब्ध है। सुरक्षित रक्त मरीजों को उपलब्ध कराने के लिये वर्ष भर में करीब 150 रक्तदान शिविर विभिन्न सामाजिक संस्थाओ द्वारा आयोजित किये जाते है। ब्लड सेन्टर में रक्तदान किये गये ब्लड से विभिन्न कम्पोनेन्ट यथा PRBC, FFP, RDP and SDP तैयार करने हेतु भी अति आधुनिक उपकरण व विशेषज्ञ उपलब्ध है तथा ब्लड सेन्टर की सेवायें 24 घण्टे संचालित की जाती है तथा राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है।


सेमीनार के समापन पर प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ० गुंजन सोनी एवं डॉ० बी.के. गुप्ता, वरिष्ठ आचार्य मेडिसिन ने भी एडस के संबंध में अपने विचार रखे तथा उपस्थित चिकित्सको का सेमीनार सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। सभी विषय विशेषज्ञ वक्ताओं का प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।