आधार अपडेशन शिविर 9 जनवरी से

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से पाली ब्लॉक में आधार अपडेशन शिविर 9 जनवरी 2023 से आयोजित किए जाएंगे।
प्रोग्रामर श्री नवीन जोनी ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं के सत्यापन के लिए आधार का उपयोग किया जा रहा है। योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में नवीनतम व्यक्तिगत विवरण से आधार डेटा अपडेट होना चाहिए ताकि विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं में आधार कार्ड के प्रमाणीकरण / सत्यापन में असुविधा ना हो। इसी क्रम में यूआईडीएआई, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनावाया था एवं उसके बाद कभी भी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे धारकों को दस्तावेज अपडेट कराना होगा।
आधार कार्ड धारक अपने नजदीकी किसी भी आधार केन्द्र पर निर्धारित शुल्क देकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते है। इसके अतिरिक्त आमजन की सुविधा हेतु सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा ब्लॉक पाली क्षेत्र में दिनांक 09 जनवरी 2023 से कार्यालय पंचायत समिति पाली परिसर स्थित आधार सेवा केन्द्र एवं जिला कार्यालय कलक्ट्रेट परिसर में स्थित आधार सेवा केन्द्र पर शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसमें आधार ऑपरेटर श्री रविन्द्र सिंह एवं श्री सुरेश कुमार द्वारा आधार से संबंधित सेवाएँ दी जाएगी।