आपके द्वार मिशन तहसील-392 : विशेष योग्यजनों के कार्यों को प्राथमिकता दें – शर्मा

आयुक्त ने सुनी विषेष योग्यजनों की धैर्य से परिवेदनाएंवितरण किए अंग उपकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य सरकार विशेष योग्यजनो के कार्य पूरी सवेदना के साथ सर्वाेपरि प्राथमिकता से कर रही है। इसीलिए ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा रविवार को तहसील फतेहगढ़सम व रामगढ़ में जनसुनवाई के दौरान विषेष योग्यजनों के लिए आयोजित षिविरों में सम्बोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हर तबके के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन विशेष योग्यजनों के प्रति उनकी सहानुभूति व संवेदनशीलता विशेष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपकी समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ हरसंभव सहायता व सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमें तहसील मुख्यालयों पर भेजा है ताकि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिल सके।

तसल्ली से सुनी परिवेदनाएं

आयुक्त शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान हर परिवादी के पास बैठकर उनकी परिवेदनाओं को तसल्ली से सुना एवं संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिलव्हीलचेयरबैशाखी एवं श्रवण यंत्र आदि आवश्यक उपकरण वितरित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

विशेष योग्यजनों को इंतजार न करवाएं अधिकारी

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि विशेष योग्यजनों के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें और आपके कार्यालय या विभाग में कोई दिव्यांगजन आता है तो उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसकी समस्या को सुनी एवं उनके स्तर से होने वाली समस्या का समाधान करें ताकि उसका मनोबल हमेषा बना रहे।

उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं एवं कार्यक्रम विशेष योग्यजनों के लिए संचालित किए जा रहे हैउनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और पात्र लोगों को इनका लाभ प्रदान करावें।

जनसुनवाई के दौरान ये रहे उपस्थित

जनसुनवाई में फतेहगढ़ तहसील में उपखण्ड अधिकारी वीरमारामविकास अधिकारी हिमांषु चौधरीसहायक निदेषक हेमाराम जरमलसमाजसेवी मुराद अलीनरेन्द्र सैन के साथ ही दिव्यांगजन एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। इसी प्रकार सम में आयोजित षिविर के दौरान विकास अधिकारी सम रामनिवास बाबलनायब तहसीलदार ललित चारणसमाजसेवी करीम खान तथा रामगढ़ में समाजसेवी दुष्यन्त भार्गवमालम सिंहनेतसी सरपंच गणेष कुमावतअतिरिक्त विकास अधिकारी गणपतलालनायब तहसीलदार तन सिंह सहित विषेष योग्यजन उपस्थित थे।

इनकों किया लाभान्वित  

आयुक्त ने फतेहगढ़ में षिविर के दौरान 4 विषेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल, 5 को व्हील चेयर, 4 को बैषाखी, 4 को कान की मषीन व 1 के स्टीक तथा सम में 4 विषेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल, 2 को स्टीक तथा रामगढ़ में 4 को ट्राई साईकिल व 4 को कान की मषीन प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया।

आयुक्त सोमवार को जिला कलेक्ट्री परिसर में विषेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट में करेंगे सुनवाई

विषेष योग्यजन आयुक्त शर्मा सोमवार, 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्ट्री परिसर में विषेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट के तहत विषेष योग्यजनों की जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान जनसुनवाई में अधिकाधिक विशेष योग्यजन पधारकर विशेष शिविर का लाभ उठाये। यह जानकारी सहायक निदेषक सामाजिक न्याय हेमाराम जरमल ने दी।