अभिप्रेरणा में नीट वर्कशाॅप का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आई.टी.आई सर्किल स्थित अभिप्रेरणा कोचिंग में नीट की वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इसमें फिजिक्स गुरू एम.पी. सर ने नीट में फिजिक्स के पेपर को साॅल्व करने के तरीके कुछ शार्ट मैथड्स बताए। इसके अलावा एन.सी.ई.आर.टी. एक्सपर्ट अनिल हर्ष सर ने बायोलोजी में 350 से अधिक अंक कैसे प्रापत करें, इसके बारे में बताया।
एम.पी. सर ने बताया कि सहज तरीके से पेपर सोल्व कर आसानी से फिजिक्स में 150 अंक से ऊपर प्राप्त कर सकते हैं। डायरेक्टर वीरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार 1 अप्रैल से 11वीं, 12वीं, टारगेट के नये बैच प्रारंभ किये जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए 9145828080 पर सम्पर्क कर सकते हैं।