परकोटे के तीन जोन की लगभग 5000 गन्दी गलियों की सफाई एवं मरम्मत होगी हैरिटेज महापौर एवं किशनपोल विधायक ने किया 25 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने 2022-23 के बजट में की थी गन्दी गलियों की सफाई व मरम्मत कार्य हेतु राशि की स्वीकृति की घोषणा शहरवासियों को गन्दगी, मच्छरों एवं बीमारियों से मिलेगी मुक्ति-हैरिटेज महापौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर के परकोटे में रहने वाले निवासियों, व्यापारियों व जयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों को अब परकोटे में रहने व घूमने के दौरान गन्दी गलियों की बदबू व मच्छरों और मौसमी बीमारियों से  आने वाले 2 माह में निजात मिलेगी ।

हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर एवं किशनपोल विधायक श्री अमीन कागजी ने बृहस्पतिवार को वार्ड 65 में रामगंज बाजार में बड़ी मस्जिद रहमानिया के सामने हैरिटेज निगम की ओर से आयोजित समारोह में परकोटे के तीन जोन की लगभग 5000 गन्दी गलियों की सफाई एवं मरम्मत कार्य की औपचारिक रूप से शुरूआत की ।

गुलाबी नगर वासियों को संबोधित करते हुए हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने कहा कि परकोटे की गन्दी गलियॉं पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में थी। निगम की तरफ से सफाई करवाई जाती थी। लेकिन मरम्मत न होने की वजह से सफाई कार्य में बहुत दिक्कत आती थी । अब इस बहुप्रतीक्षित सफाई व मरम्मत कार्य से किशनपोल, हवामहल व आदर्श नगर जोन के निवासियों को बहुत राहत मिलेगी ।

श्रीमती गुर्जर ने कहा कि किशनपोल विधायक श्री अमीन कागजी ने पिछले बजट सत्र में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को परकोटे वासियों की उक्त परेशानी से अवगत करवाया व श्री गहलोत ने बजट में गन्दी गलियों की सफाई व मरम्मत कार्य हेतु 25करोड़ की राशि मंजूर प्रदान करने की घोषणा की ।

श्रीमती गुर्जर ने कहा कि निगम के पास संसाधनों की कमी है इसके बावजूद  शहरवासियों के कल्याण हेतु उनकी वाजिब समस्याओं के निदान हेतु संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में जितनी जन कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं उतनी विश्व के किसी देश के प्रदेश में नहीं हैं । गरीबों के मुफ्त ईलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरजींवी योजना, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल आदि लोक कल्याण की योजनाएं शुरू की गई हैं

हैरिटेज महापौर श्रीमती गुर्जर ने पार्षदों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं आम जन का आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें व आमजन को इनका लाभ दिलवाने हेतु उनमें जागरूकता लायें व उनके उत्थान में भागीदार बनें ।

किशनपोल विधायक श्री अमिन कागजी ने कहा कि उन्होंने अपनी विधायक निधि से रामगंज जच्चा खाना में 50 लाख रूपये स्वीकृत किये व पहले इसमें 3 डॉक्टर थे व अब 14 डॉक्टर व 25 नर्सिगंकर्मियों का स्टॉफ तैनात है व प्रतिदिन 750 लोग चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं।

श्री कागजी ने कहा कि उनकी विधायक निधि से मोती कटला में मौजूद डिस्पेसंरी को 2 करोड 91 लाख रूपये़ की लागत से तैयार करवाने के टेैण्डर जनवरी माह में खुले जायेगें। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 13 करोड़ की लागत से दरबार स्कूल की नयी बिल्डिगं बनवा दी है और 10 करोड़ की लागत से किशनपोल कन्या महाविधालय का शिलान्यास शीध्र करवाया जायेगा। सेटैलाईट अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने जयन्ती बाजार में स्थित पशु चिकित्सालय की जमीन में से 4 हजार गज जमीन दी है व यहां 20 करोड़ की लागत से राष्ट््रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्पताल बनवाया जायेगा ।  उन्होंने कहा कि परकोटे में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत रूडसिको द्वारा 50 करोड़ की लागत से सीवरेज लाईन के दुरस्तीकरण का कार्य भी करवाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि विधायक निधि से जन कल्याण के कार्यों पर सर्वाधिक 93 प्रतिशत राशि खर्च करवाने वाले वे प्रदेश के विधायकों में प्रथम पायदान पर हैं ।

इस अवसर पर वार्ड 65 के पार्षद  मो. जकरिया शेरम ने महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर एवं विधायक श्री अमीन कागजी एवं अन्य पार्षद गण का स्वागत करते हुए सभी पार्षद गण व स्थानीय नागरिकों का आह्यन किया कि वे गंदी गलियों की सफाई व मरम्मद कार्य में शामिल एजेंसी व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को रचनात्मक रूप से सहयोग दे जिससे यह कार्य बहुत बेहतर ढंग से हो सके और इसका लाभ शहर को स्वस्थ व सुंदर रख सके।

इस अवसर पर पार्षद शोयब मुबारक, आयशा सिद्धिकी, अरविंद मैठी, अब्दूल रउफ, नसरीम बानो, मो. अयूब, रोहित चावरिया, फरीद कुरेशी, मो. फारूख व गजन अली सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।