विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर. सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के उच्च प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूत्र सूचना देकर अंदेशा ज़ाहिर किया गया कि चिकित्सालय में पदस्थापित किसी कार्मिक द्वारा अंग प्रत्यारोपण के फ़र्ज़ी NOC सर्टिफिकेट्स बिना कमेटी की बैठक के जारी किए जा रहे हैं जो की गठित समिति द्वारा अधिकृत नहीं किए गए हैं।
इस सूचना को विकसित करते हुए एसीबी द्वारा संदिग्ध अधिकारी की पहचान की गई तथा सूचना का सत्यापन किया गया। विकसित सूचना के आधार पर एसीबी द्वारा आज सवाई मानसिंह चिकित्सालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह एवं EHCC अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर अनिल जोशी को NOC के बदले रिश्वत लेनदेन करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इनसे 70000 रुपये रिश्वत राशि तथा तीन फ़र्जी NOC बरामद की गई हैं।
प्रारंभिक अनुसंधान मैं इस बात की पुष्टि हुई की सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह द्वारा गत कुछ महीनों में समिति के सदस्यों के फ़र्जी हस्ताक्षर करते हुए NOC बनाकर विभिन्न अस्पतालों को रिश्वत के बदले जारी की गई हैं। प्रकरण में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा समस्त प्रदेश वासियों से अपील है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135 02834 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य कोकरवाने में पूरी मदद करेगी।