ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा जारी है सर्च अभियान : संदिग्ध अधिकारियों से गहन पूछताछ जारी- आरोपियों के कार्यालयों, आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सहकारिता विभाग में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, बीकानेर में पदस्थापित उच्च अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों की नियुक्तियों, वेतन विसंगतियां के निस्तारण एवं विभिन्न टेण्ड़रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर तकनीकी निगरानी के आधार पर आज ए.सी.बी. बीकानेर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सहकारिता विभाग के कार्यालयों में तलाशी अभियान चलाया गया है। तलाशी अभियान में बरामद दस्तावेजा ें एवं साक्ष्यों से व्यापक स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय को सूत्र सूचना प्राप्त हुई थी कि सहकारिता विभाग बीकानेर में प्रबन्ध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीगंगानगर पर कार्यरत मंगतराम खन्ना उर्फ एमआर.खन्ना द्वारा अपने अधीनस्थ नौरंगलाल विश्नोई उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां चूरू एवं प्राईवेट दलाल वली मोहम्मद तथा अन्य से आपसी मिलीभगत कर रिश्वत राशि का लेनदेन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर मुख्यालय द्वारा तकनीकी एवं मानवीय निगरानी रखकर सूचना का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के पश्चात भ्रष्टाचार निरोधक अधिनिमय में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश पूनिया एवं पुलिस निरीक्षक श्री दिलीप खत्री के नेतृत्व में गठित टीम को दिया गया। आज उक्त टीम द्वारा न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर बीकानेर संभाग में स्थित सहकारिता विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तलाशी अभियान चलाया गया है।
तलाशी अभियान में बरामद दस्तावेजों एवं साक्ष्यों से व्यापक स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार की प्रथम दृष्टया पुष्टि होने पर मंगतराम खन्ना उर्फ एम.आर.खन्ना प्रबन्ध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीगंगानगर, नौरंगलाल विश्नोई उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां चूरू एवं प्राईवेट दलाल वली मोहम्मद को ए.सी.बी. टीमों द्वारा निरूद्ध कर पूछताछ की जा रही है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।