आरोपी की तलाश जारी : मौके से रिश्वत राशि बरामद
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई द्वारा आज बुधवार को एक शिकायत पर सत्यापन के पश्चात पुलिस थाना गांधीनगर, जयपुर शहर पूर्व में ट्रैप कार्यवाही की जिसमें आरोपी परमाराम बुडानिया सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना गांधीनगर, जयपुर शहर पूर्व एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मा ैके से फरार हा े गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मौके पर एसीबी टीम को रिश्वत राशि बरामद हो गई है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें में धाराऐं कम करने तथा गिरफ्तार नहीं करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी परमाराम बुडानिया सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना गांधीनगर, जयपुर शहर पूर्व 20 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा
है। जिस पर एसीबी स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्री शिवराज सिंह एवं उनकी टीम द्वारा पुलिस थाना गांधीनगर, जयपुर शहर पूर्व में ट्रेप कार्यवाही की जिसमें आरा ेपी परमाराम बुडानिया द्वारा परिवादी से 15 हजार रुपये की रिश्वत के रूप में प्राप्त किये परन्तु एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर
आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मौके पर आरा ेपी के कक्ष में आरोपी की वर्दी की पेंट की जेब से रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी परमाराम बुडानिया द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 5 हजार
रूपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।