जयपुर मे डिस्कॉम का तकनीकी सहायक 4 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आवास एवं अन्य ठिकानों  की तलाशी जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।  ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर द्वितीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अरूण कुमार तकनीकी सहायक कार्यालय
कनिष्ठ अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. काना ेता, जयपुर को  परिवादी से 4 हजार 500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के  महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को  परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके  मकान में विद्युत कनेक्शन करने एवं छत के पास लाईन का फाल्ट ठीक करने की एवज में अरूण कुमार तकनीकी सहायक कार्यालय कनिष्ठ अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. कानोता, जयपुर द्वारा 6 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग  कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस श्री अभिशेक पारीक, पुलिस निरीक्षक श्री भंवर सिंह  एवं उनकी टीम द्वारा में  ट्रैप कार्यवाही करते
हुये अरूण कुमार पुत्र श्री नरेशचंद निवासी पालनपुर, तहसील व थाना हिण्ड़ौनसिटी, जिला करौली ल हाल तकनीकी सहायक कार्यालय कनिष्ठ अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण
निगम लि. कानोता, जयपुर को परिवादी से 4 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम  अनुसंधान किया जायेगा