छह भाइयों में हुआ खाता विभाजन, जताया सरकार का आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत कल्याणसर में आयोजित शिविर में छह भाईयों ने आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाया।
शिविर प्रभारी ने बताया कि सभी भाइयों को समझाइश कर खाता विभाजन के लिए तैयार किया गया। सभी भाई सोमवार को एक साथ शिविर पहुंचे। जहां कागज तैयार करवा कर खाता विभाजन की कार्यवाही पूरी की गई। इस शिविर का लाभ लेने वाले जेताराम ने बताया कि वे सभी भारतीय खाता विभाजन चाहते थे पर लम्बी प्रक्रिया और जानकारी के अभाव में वे पहल नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में शिविर की सूचना मिलने पर सभी भाइयों ने खाता विभाजन की सहमति दी। जैताराम ने इन शिविरों के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि कल्याणसर की रोही में खसरा नम्बर 34 में उनके खेत हैं। अनपढ होने के कारण उन्हें खाता विभाजन प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी। ऐसे में अधिकारियों की समझाइश से उनका लम्बे समय से अटका काम आपसी सहमति और बिना किसी विवाद के हो सका। इसके लिए वे प्रशासन के भी आभारी हैं।