मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जाँच योजना में आशातीत प्रगति नहीं लाने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई

स्वास्थ्य मार्गदर्शक एवं मैन विद मशीन कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में काम नहीं करने वाले चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की गई है. विदित रहे कि विभाग द्वारा संचालित सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की रैंकिंग कम होने के मामले में जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में आशातीत प्रगति नहीं लाने एवं काम के प्रति लापरवाही बरते जाने वाले सरकारी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस दिए गए है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उप जिला अस्पताल मकराना परबतसर डीडवाना लाडनूं व कुचामन सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनापा, गवारडी, बिदियाद, आलनियावास, अलाय, कड़लू, चाडी, बोड़वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईडवा में लगाए गए मैन विद मशीन कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्ति करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में काम के प्रति लापरवाही बरते जाने और बार-बार कारण बताओ नोटिस दिए जाने के बावजूद भी सुधार नहीं लाने की स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुडसू में लगाए गए स्वास्थ्य मार्गदर्शक वह भी सेवा मुक्त करने के निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं.