मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर होगी कार्यवाही                      

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग  की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल शनिवार को पाली पहुंची। उन्होंने पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में अध्यापक द्वारा छेड़खानी की घटना की जानकारी ली। चार वर्षीय मासूम स्कूली बालिका से मुलाकात कर परिजनों से प्रकरण की जानकारी ली।
उन्होंने बच्ची के घर जाकर उनके परिजनों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बच्ची से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मामले में सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। परिवार वालों व लोगों द्वारा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की। जिस पर बेनीवाल ने जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कहीं।
उन्होंने सम्बन्धित स्कूल का निरीक्षण कर प्रिंसीपल व स्टाफ से बात की। वीडियो फुटेज देखे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, दिलीप करमचंदानी सहित सम्बन्धित अधिकारी,मौजूद रहे।