मंहगाई राहत शिविरों में राजीव गांधी युवों मि़त्रों की भूमिका अति महत्वपूर्ण:- अतिरिक्त जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में कार्यरत समस्त राजीव गांधी युवा मित्रों एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों की कार्यशाला का आयोजन बुधवार को डीआरडीए सभागार जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपल लाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक अयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत शिविरों में राजीव गाधी युवों मित्रों द्वारा शिविर में आने वाले लाभार्थियों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाऐं जिनका शिविर में पंजीयन करवाकर लाभ दिलवाने जैसा महत्वपूर्ण दायित्व सौपते हुए अधिक से अधिक लाभार्थिर्या को लाभ दिलवाने का आह्वान किया।

कार्यशाला में सहायक निदेशक लोक सेवाए सांवलमल रैगर ने सरकार की सभी योजनाऐं जिनका शिविरों के माध्यम से लाभ दिलवाया जाना हैं तथा प्रत्येक योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग अशोक कुमार गोयल ने सभी राजीव गाध्ंाी युवा मित्रों को शिविर में आने वाले प्रत्येक लाभार्थियों से अच्छा समन्वय बनाते हुए कम समय में ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडें।

कार्यशाला के अंत में सहायक निदेषक रूपाराम नगाणी द्वारा उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी युवा मित्रोें को सरकार के इस महत्वपूर्ण मंहगाई राहत शिविरों मंे पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश प्रदान किये।

कार्यशाला में सांख्यिकी विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय से प्रागाराम पंवार सांख्यिकी निरीक्षक एवं ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयो से मुकेश सबल ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारीमगाराम नाईअसरफ अली खानमहेश जोशी एवं श्री युधिष्ठर उपस्थित रहे।