अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया गौशाला व कांजी हाउस का निरीक्षण

लम्पी वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों की ली जानकारी व दिए आवश्यक दिशानिर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर  श्री बलदेवराम धौजक ने बुधवार को केशव नगर गोशाला एवं कांजी हाउस का निरीक्षण किया ।

एडीएम धोजक ने गौशाला प्रबंधन व पशुपालन विभाग के अधिकारियों से पशुओं में फैल रही लम्पी वायरस डिजीज से बचाव एवं रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की जानकारी ली ।

उन्होंने लम्पी वायरस से संक्रमित पशुओ को आइसोलेशन में रखने एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

श्री धोजक ने ‘अपना घर’ आश्रम का भी निरीक्षण किया । जहां उन्होंने आश्रम में रह रहे आश्रितों की संख्या व उन्हें भोजन , मेडिकल व अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली ।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री विनोद मालरा, नगर परिषद के सचिव श्री विनयपाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।