विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। डीडवाना तहसील के ग्राम पंचायत सिंगरावट कलां के ग्राम जेवलियावास की लाभार्थी – संतोष पत्नी शिवकरण दृष्टिबाधित एवं मुकबधिर महिला है। महंगाई राहत शिविर की जानकारी लगने पर उनकी माताजी द्वारा शनिवार को डीडवाना उपखंड के ग्राम जेवलियावास में आयोजित महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में अवगत कराने पर आवेदन के लिए प्रशासन द्वारा वाहन उनके घर भेजकर कैम्प स्थल तक लाया गया और उन्हें मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार तथा उनके बच्चों को पालनहार योजना का लाभ एवं उनके पुराने ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र को डिजिटल/ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन किया गया तथा उनको इन सभी योजनाओं से संबंधित मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गए। वहीं परिवहन विभाग द्वारा दोनों विकलांग दंपत्तियो के लिए नि:शुल्क यात्रा पास बनवाया गया तथा जन आधार में दिव्यांगता के प्रकार का अद्यतन करवाया गया। जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर छा गई और दोनों दंपतियों ने राज्य सरकार व उपखंड प्रशासन का आभार जताया।