प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविर : आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री ने कालासर में शिविर का किया उद्घाटन

प्रत्येक पात्र उठाए इन शिविरों का लाभ: श्री मेघवाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने सोमवार को कालासर में प्रशासन गांवों के संग तथा महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने में यह शिविर अहम साबित होंगे। उन्होंने इन शिविरों को जनकल्याण के मद्देनजर राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया और इन शिविरों में कहा कि प्रत्येक पात्र परिवार का पंजीकरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में समाज के कमजोर, वंचित, किसान, मजदूर महिला और युवाओं को संबल देने के लिए अभिनव योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। इन योजनाओं का प्रत्येक लाभ पात्र तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन गांवों व प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप में पात्र लोगों को दस योजनाओं का लाभ देने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इनमें पात्र परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, निःशुल्क अन्नपूर्णा राशन किट, 100 यूनिट घरेलू बिजली जैसी योजनाओं के लाभ की गारंटी दी जाएगी।
इससे पहले मंत्री मेघवाल ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने शिविरों में लगाए गए काउंटर्स का अवलोकन किया और कहा कि इससे संबंधित सभी विभागों के अधिकारी नियमित रूप से शिविरों में आएं तथा शत प्रतिशत प्रकरणों के निस्तारण का कार्य किया जाए। उन्होंने महंगाई राहत कैंप के दौरान पात्र लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।