जंबूरी में एडवेंचर एक्टिविटी बनी आकर्षण का केन्द्र, स्काउट्स एंड गाइड्स में जबरदस्त उत्साह

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बच्चे हो या युवा, एडवेंचर एक्टिविटी सबकी पसंदीदा गतिविधि होती है। पाली में चल रही 18वीं भारतीय राष्ट्रीय स्काउट एंड गाइड जंबूरी में भी एडवेंचर एक्टिविटी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। यहां हजारों की संख्या में मौजूद स्काउट्स एंड गाइड के बीच इन एक्टिविटी को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।
जंबूरी में कैमल राइड, मंकी रोप, पैरालाइडिंग, हॉट एयर बैलून जैसी अनेक एडवेंचर एक्टिविटी आयोजित हो रही है। यहां पर वाटर एक्टिविटी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जहां बड़ी संख्या में लोग बोट राइडिंग एक्टिविटी का आनंद उठा रहे हैं। एडवेंचर गतिविधियों में सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के सभी आधुनिक उपकरण दिए जा रहे हैं।
एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे स्काउट्स एंड गाइड बता रहे हैं कि उनका यह अनुभव बहुत शानदार रहा है। वे एडवेंचर एक्टिविटी में कैमल राइड से लेकर पैरालाइडिंग कर रहे हैं। वह सुबह जल्दी उठकर ग्राउंड में इक्कठा होते हैं और उसके बाद अपनी गतिविधियां चालू कर देते हैं। स्काउट्स एंड गाइड के मुताबिक, यहां पर वह सभी एडवेंचर गतिविधियां मौजूद हैं जिनके लिए लोग देश-विदेश के अलग-अलग कोनों में करने जाते हैं। वह सारी एक्टिविटी यहां बिना किसी शुल्क के वह कर रहे हैं। यहां सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र हॉट एयर बैलून बना हुआ है जिससे स्काउट्स एंड गाइड्स बैलून की मदद से आकाश की ओर जाकर जंबूरी का विशाल दृश्य देख पा रहे है।