विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले को 4 हजार 150 मेट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो चुकी है, जिसका वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि जिले को इफको की तीन हजार, आईपीएल की 850 तथा मोजाइक की 300 टन डीएपी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त केवीएसएस, जीएसएस, निजी डीलर्सके माध्यम से कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में इसका वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार ही डीएपी की खरीद करें। जिले को जल्दी ही और डीएपी भी प्राप्त होगी।