विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों की टीम ने गुरुवार को कानासर क्षेत्र के 8-12 जेएमडी का भ्रमण कर फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी, कीट विशेषज्ञ डॉ हनुमान प्रसाद देशवाल, पौध व्याधि विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र सिंह राठौड़, शस्य वैज्ञानिक डॉ एस.पी. सिंह के सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को मूंग, मोठ एवं मूंगफली की फसल में कीट व्याधि नियंत्रण हेतु जानकारी दी गयी तथा उन्नत कृषि क्रियाएं एवं फसलों में पोषण प्रबंधन हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों के पशुओं का निरीक्षण कर पशुओं में व्याप्त लम्बी स्किन डिजिज के बारे में आवश्यक उपचार एवं बचाव के बारे में बताया गया।