आयोजन स्थल पर तीन दिवसीय शुद्धि हवन प्रारंभ
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। धर्म, सेवा और संस्कार के मार्ग पर चलकर मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है। धर्म की रक्षा में संतों का सदैव योगदान रहा है। यह बात शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने गंगाशहर भीनासर गोचर में भूमि शुद्धि हेतु आयोजित तीन दिवसीय हवन कार्यक्रम के दौरान कही। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि 19 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक सियाराम गौशाला गोचर स्थली पर 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीराम चरित मानस का आयोजन होगा। इस वृहद कार्यक्रम से पूर्व लगभग 25 बीघा आयोजन स्थली से झाड़-झंखाड़ हटाकर समतल किया गया। इस दौरान जाने-अनजाने में जीव-जंतुओं की जो हानि हुई, उसी के लिए तीन दिवसीय शुद्धि हवन आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में जुगलकिशोर ओझा के आचार्यत्व में हवन किया गया। प्रथम दिवस शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, कार्यक्रम संयोजक अशोक मोदी, समाजसेवी त्रिलोकी कल्ला, श्रीभगवान अग्रवाल, रामदेव अग्रवाल एवं कैलाश सोलंकी ने यज्ञ में आहुतियां दी। आश्रम के प्रवक्ता दिशांत सोनी ने बताया कि 19 नवम्बर से 27 नवम्बर बीकानेर तीर्थनगरी बनने वाला है। जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने का सौभाग्य बीकानेरवासियों को मिलने जा रहा है। आयोजन समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता निरन्तर तैयारियों में जुटे हुए हैं।