विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन द्वारा बाल पत्रिका ‘चहल-पहल’ के ऑनलाईन पहले अंक का प्रकाशन 2 सितम्बर 2020 को किया गया है। यह पत्रिका सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगी। पत्रिका के संपादक संजय श्रीमाली ने बताया कि ‘चहल-पहल’ के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक स्थान देना तथा उनको पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री प्रदान करना है। ‘चहल-पहल’ के पहले अंक में बच्चों की रचनाओं के साथ-साथ देश के ख्यातनाम बाल साहित्यकारों की रचनाएं भी शामिल है। मासिक पत्रिका चहल-पहल में बाल साहित्य, विज्ञान, बाल पेन्टिग, जागरूकता, अभिभावक संवाद आदि ऐसे कई पहलूओं पर रचनाएं प्रकाशित की गई है।
अजित फाउण्डेशन के निदेशक डाॅ. विक्रम व्यास की सोच थी कि हमें इस वातावरण में बच्चों के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि वह घर में रहकर अच्छी पुस्तक पढ सके। उनकी रचनात्मकता का विकास हो तथा सतत पठन-पाठन से जुड़े रहे। अजित फाउण्डेशन से जुड़े सदस्यों को मेल द्वारा यह पत्रिका भेजी जा रही है। आपको यह पत्रिका chahalpahalnew@gmail.com पर ईमेल करके निःशुल्क मंगवा सकते तथा अपने बच्चों की रचनाएं भी इसी ईमेल पते पर भेज सकते है।