विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री ललित डागा ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपने जीवन में किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए, क्योंकि खेल ही ऐसा माध्यम है जिससे हम मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ रह सकते है। शतरंज हमें धैर्य एवं दूरदृष्टि प्रदान करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुप्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी श्री शंकर लाल हर्ष ने बताया कि शतरंज केवल खेल ही नहीं बल्कि वह हमें अपने जीवन में अनुशासन तथा हमेशा सक्रिय बने रहने की सीख देता है। शतरंज पूर्णतया बौद्धिक खेल है इस खेल से मानसिक चेतना तथा तार्किक शक्ति का विकास होता है।
दो दिवसीय आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय बालिका स्कूल हर्ष चैक स्कूल तथा अजित फाउण्डेशन की टीम प्रथम स्थान पर तथा आर्यन पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली ने इस अवसर पर संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में आरबिटर की मुख्य भूमिका श्री अनिल बोड़ा, श्री रामकुमार, योगेश स्वामी की रही।