विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर. राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह ने राविरा पत्रिका के 128 वें अंक का विमोचन बुधवार को किया।
राजस्व मंडल की ओर से प्रकाशित इस अंक में राजस्व न्यायालयों में निर्णय लेखन के सिद्धांत कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व अधिकारी की भूमिका, चरागाह भूमि, भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन आदि पर आधारित विशेष लेख, मंडल स्तर से जारी महत्वपूर्ण निर्णय, सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण परिपत्र व अधिसूचनाओं तथा राजस्व समाचारों को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर राविरा के वरिष्ठ सम्पादक व मंडल निबन्धक महावीर प्रसाद, उप निबन्धक श्रीमती सुनीता यादव तथा सम्पादक पवन शर्मा उपस्थित थे।
…..