विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर.राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह इसी माह के अंत मे सेवानिवृत होने जा रहे है। इनका स्थान कौन ग्रहण करेगा, इस पर मशक्कत जारी है । राजस्व मंडल के अध्यक्ष का पद बहुत ही सीनियर आईएएस का है, इसलिए किसी अतिरिक्त मुख्य सचिव को ही नियुक्त किया जाएगा ।
अभी तक मिली चर्चा के अनुसार राजेश्वर सिंह का पद शुभ्रा सिंह या अभय कुमार भी सम्भाल सकते है । शुभ्रा सिंह ऐसी अधिकारी है जो मुख्य सचिव सुधांश पन्त से भी वरिष्ठ अधिकारी होते हुए भी सचिवालय में पदस्थापित है । सुबोध अग्रवाल भी वरिष्ठ है, लेकिन ये सचिवालय से बाहर कार्यरत है । वी.श्रीनिवास और संजय मल्होत्रा डेपुटेशन पर गए हुए है ।
राजस्थान में कार्यरत अन्य अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों में अखिल अरोड़ा, उनकी पत्नी अपर्णा अरोड़ा, आलोक, शिखर अग्रवाल, आनंद कुमार, श्रेया गुहा और कुलदीप रांका है । चूंकि अखिल अरोड़ा की पत्नी भी आईएएस है । ऐसे में नही लगता कि दोनों में से किसी को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाकर अजमेर भेजा जाएगा । वैसे भी अखिल अरोड़ा बहुत ही पावरफुल और काबिल अफसर है । इसलिए अब इनको वित्त के स्थान पर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है ।
अशोक गहलोत के प्रमुख शासन सचिव रहे कुलदीप रांका को भी अजमेर भेजा जा सकता है । आलोक का स्वास्थ्य ठीक नही रहता, इसलिए इनको अजमेर लगाया जाएगा, इसकी संभावना कम नजर आती है । आनंद कुमार की पत्नी भी जयपुर में डॉक्टर के पद पर पदस्थापित है । ऐसे में इनको भी अजमेर नही लगाया जाएगा । वैसे भी आनंद कुमार और शिखर अग्रवाल के बीच प्रगाढ़ रिश्ता है । ऐसे में उम्मीद है कि आनंद कुमार को गृह विभाग के बजाय किसी अन्य महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी सकती है । मेडिकल या यूडीएच विभाग इनको मिल जाए तो कोई ताज्जुब नही होना चाहिए ।
विधानसभा सत्र समाप्ति के बाद प्रशासनिक और पुलिस ढांचे में भारी बदलाव की संभावना जताई जा रही है । बड़ा बदलाव पुलिस मुख्यालय में हो सकता है । आनंदपाल एनकाउंटर मामले में यद्यपि एमएन दिनेश पर कोर्ट ने कोई टिप्पणी नही की है । लेकिन अन्य आरोपियों से पूछताछ होने पर एमएन दिनेश पर संकट आ सकता है । ऐसी चर्चा है कि इनको सीआईडी (क्राइम) से अन्यत्र भेजा जा सकता है । जिलों के एसपी, रेंज आईजी के अलावा विभागों के प्रमुख शासन सचिव, कलेक्टर और वित्त विभाग में बड़े बदलाव पर मशक्कत जारी है । हेमन्त गेरा को कार्मिक विभाग में काम करते करीब चार साल होने को आए, इसलिए इनका भी तबादला संभावित है ।