विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सर्वश्रेष्ण परिणाम देने को समर्पित शिक्षण संस्थान अल्फा मेंटर्स में अकादमिक कक्षाओं 8वीं, 9वीं तथा 10वीं कक्षाओं के लिए नियमित बैच में प्रवेश जारी है। संस्था निदेशक सृष्टि बृजेश शर्मा ने बताया कि जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 4ई में स्थित आदर्श विद्या मंदीर स्कूल परिसर के बेसमेंट में संचालित अल्फा मेंटर्स कोचिंग में कक्षा 8वीं से लेकर 10 कक्षाओं की अकादमिक बैचेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। शर्मा ने बताया कि हमारी कोचिंग के तीन प्रमुख लक्ष्य है पहला करेक्ट गाइडेंस प्रदान करना दूसरा प्रोग्रेस एंड ग्रोथ मॉनिटरिंग तथा तीसरा प्रिपेयर फॉर बोर्ड एंड कंपीटिशन लेवल के लिए बच्चों की नींव मजबूत करना। हमारे यहां अकादमिक कक्षाओं के साथ ही ऑलम्पियाड्स की तैयारी भी करवाई जाती है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों की नींव प्रारम्भ से मजबूत बना कर उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करना है जिससे वें भविष्य में अपने सपनों का हकीकत में बदलते हूए देख पाएं। अल्फा मेंटर्स की अकादमिक ट्यूशन क्लासेज में प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए 7357555509 एवं 9414030597 मोबाईल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।