विनय एक्सप्रेस समाचार, अलवर। प्रदेश के मुख्यमंत्रा श्री अशोक गहलोत 7 जुलाई को जिले के हरसौरा एवं नीमराना में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री गहलोत 7 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे बानसूर तहसील के गांव हरसौरा में स्व. श्रीमती मिश्री देवी-श्री रामदेव गुर्जर की मूर्तियों के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात सांय 4 बजे नीमराना में जापानीज कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं एमओयू करेंगे।